मकर संक्रां‍ति व्रत

ख़ुशी और समृद्धि का प्रतीक मकर संक्रांति त्यौहार सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने पर मनाया जाता है. भारतवर्ष के विभिन्न प्रान्तों में यह त्यौहार अलग-अलग नाम और परम्परा के अनुसार मनाया जाता है. उत्तर भारत में इसे मकर संक्रांति, पंजाब हरियाणा में लोहरी, असम में बिहू और दक्षिण भारत में पोंगल के नाम से जाना जाता है. इस दिन लोग खिचड़ी बनाकर भगवान सूर्यदेव को भोग लगाते हैं, जिस कारण यह पर्व को खिचड़ी के नाम से भी प्रसिद्ध है. इस दिन सुबह सुबह पवित्र नदी में स्नान कर तिल और गुड़ से बनी वस्तु को खाने की परंपरा है. इस पवित्र पर्व के अवसर पर पतंग उड़ाने का अलग ही महत्व है. बच्चे पतंगबाजी करके ख़ुशी और उल्लास के साथ इस त्यौहार का भरपूर लुत्फ़ उठाते हैं.

इस दिन सूर्य उत्तरायण हो जाते हैं और गीता के अनुसार जो व्यक्ति उत्तरायण में शरीर का त्याग करता है, वह श्री कृष्ण के परम धाम में निवास करता है. इस दिन लोग मंदिर और अपने घर पर विशेष पूजा का आयोजन करते हैं. पुराणों में इस दिन प्रयाग और गंगासागर में स्नान का बड़ा महत्व बताया गया है, जिस कारण इस तिथि में स्नान एवं दान का करना बड़ा पुण्यदायी माना गया है.

Ganga Sagar Mela is held every year on Makar Sankranti. It is organized at Sagar Island near Kolkata, where the Ganga breaks into hundreds of streams and merges into the sea. Ganga Sagar is one of the significant pilgrimage places for Hindus. The annual Ganga Sagar Mela is the largest fair by the number of pilgrims who visit it except Kumbh Mela.

It is believed to be the place where ashes of Raja Bhagiratha's ancestors were purified by the holy water of Ganga.

Ganga Sagar Mela is held for about 4 days but the most important Snan day falls on Makar Sankranti day. The most auspicious time to take holy dip is during dawn hours just before sunrise.

Benefits of Makar Sankranti
Makar Sankranti has many benefits in the life of human beings as the Pooja of Makar Sankranti clears all the sins of the person and makes the way for heaven. A person also receives the spiritual knowledge as God Sun releases the divine consciousness all throughout the day. Farmers start harvesting their fields as it is considered that fruits, flowers, vegetables etc all grows in a very proper manner. Makar Sankranti day denotes the termination of winter season and cures the diseases of humans.

Mantra on Makar Sankranti Gayatri Mantra is being enchanted on Makar sankranti.

"Aum Bhoor Bhuwah swaha,
Tat Savitur Varenyam,
Bhargo Devasya Dheemahi,
Dhiyo Yo Naha Prachodayat"