आजकल विदेश जाना हर किसी का सपना होता है, चाहे वह घूमने का हो या पढाई करने या फिर कुछ लोगो का हमेशा के लिए वहाँ रहने का पर यह सपना हर कोई पूरा करना चाहता है। पर क्या आप जानते है विदेश जाना या ना जाना हम नहीं बल्कि हमारे ग्रह निश्चित करते है। बहुत से लोग होते है जिनकी कुंडली में विदेश जाने का योग ही नहीं होता, पर कई लोगो के साथ तो ऐसा भी होता है की कुंडली में योग होते हुई भी बहुत सी परेशानिया और बाधायें आती है जिनके उपाय करना हर किसी के लिए संभव नहीं होता है। इसीलिए हम कुछ आसान और सरल उपाय बता रहे है जो आपकी विदेश जाने की ख्वाइशों को पूरा कर देंगे।
1. सक्रांति के दिन सफ़ेद तिल और थोड़ा गुड ले और सूर्यास्त के समय एक मिट्टी के कुल्हड़ में डालकर उस कुल्हड़ को पीपल से गिरे हुये पत्ते से ढक लें। ध्यान रखे पत्ता ना तोड़े खुद से गिरे हुए पत्ते का ही प्रयोग करे फिर किसी आक के पौधे की जड़ में रख आएं। आते समय पीछे मुड़कर न देखें घर में आकर स्नान करे। नहाने के पानी में थोड़ा सा शुद्ध केसर मिला लें।
2. एक निम्बू लें I उसमे 7 लोंग लगा दें। और
” ॐ कें केतवे नमः ”
इस मंत्र का पुरे १ माला का जाप करे। यह उपाय ७ सोमवार करे आपको जरूर सफलता मिलेगी।
ये दोनों उपाय बहुत ही सरल और आसान है जिन्हे कोई भी आसानी से कर सकता है। तो अगर आपकी कुंडली में भी विदेश यात्रा में बाधायें है तो ये उपाय करिये और देखिये कितनी आसानी से आपकी बाधायें दूर होती है।