एक नज़र | Feb 05, 2019,7:17:45
काली मिर्च शनि ग्रह का कारक पदार्थ है, जो कष्टों से मुक्ति दिलाता है। रसोई में उपयोग होने वाली काली मिर्च शनि के अशुभ प्रभाव से बचा सकती है । दिखने में छोटी गोल काली मिर्च न केवल सेहत के लिए प्रभावशाली है बल्कि नियति का लिखा मिटाने में भी हो सकती है मददगार। रूपया-पैसा, धन-दौलत प्रत्येक मनुष्य की अवश्यकता है। मनुष्य दिन से लेकर रात तक धनवान बनने की मंशा लिए हुए कार्य करता है।
उपाय :
* काली मिर्च के 5 दाने लें और उन्हें अपने सिर पर से 7 बार उतार लें। फिर किसी चौराहे पर खड़े होकर या किसी एकांत स्थान पर चारों दिशाओं में 4 दाने फेंक दें और 5वें दाने को ऊपर आसमान की ओर फेंक दें। ऐसा करने से अचानक धन प्राप्ति के योग बनते हैं। बुरी नज़र भी उतर जाती है।
यदि किसी की बुरी नज़र के कारण आपकी आर्थिक स्थिति प्रभावित हो रही हो तो वह भी ठीक हो जाता है।
* शनि अशुभ चल रहा है तो खाना खाते समय ऊपर से नमक-मिर्च डालने की बजाय, काले नमक और काली मिर्च का इस्तेमाल करें।
* शनि से संबंधित किसी भी तरह की परेशनी से जूझना पड़ रहा हो तो अपनी इच्छानुसार काला कपड़ा लेकर उसमें काली मिर्च के कुछ दानें और श्रद्धा अनुसार कुछ धन रखकर दान करें।
* बदलते मौसम ने अपना प्रभाव दिखाना आरंभ कर दिया है जिसके फलस्वरूप वाईरल, कफ, खांसी और छाती से संबंधित रोग तेजी से अपनी गिरफ्त में ले रहे हैं। इनसे निजात पाने के लिए काली मिर्च के चूर्ण (पिसी मिर्च) और शहद को मिलाकर एकसार कर लें, दिन में तीन से चार बार इसका सेवन करें।
* काली मिर्च और सेंधा नमक कमजोर बच्चे के भोजन में डाले, सेहत बनने लगेगी।
* काली मिर्च को मुख्य द्वार की दहलीज में रखकर उस पर पैर रखकर बाहर निकले, पीछे मुड़कर न देखें। ऐसा करने से जिस काम के लिए निकल रहे हैं उसमें सफलता अवश्य मिलती है।